ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री ने मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की, कहा-ये दशक उत्तराखंड का

Modi in Uttarakhand: पर्यटन क्षेत्र को विविधतापूर्ण बनाना और उसे बारहमासी बनाना उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी
लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

देहरादून, 6 मार्च (भाषा)

Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में डबल गति से जारी विकास कार्यों से साफ है कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।

Advertisement

अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हरसिल में उतरे और फिर हरसिल से सीधे मुखबा पहुंचे ।

मां गंगा का मायका माने जाने वाले मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पूजा की जाती है। गर्मियों में मां गंगा की पूजा गंगोत्री मंदिर में की जाती है और सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद उनकी मूर्ति को मुखबा लाया जाता है। मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है।

मुखबा में पूजा अर्चना करने के बाद मोदी हरसिल में एक जनसभा को भी संबोधित किया।  मोदी ने बृहस्पतिवार को सर्दियों की आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए बारहमासी पर्यटन पर जोर दिया जिससे हर सीजन ‘ऑन सीज़न' रहे । यहां हरसिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अपने पर्यटन क्षेत्र को विविधतापूर्ण बनाना और उसे बारहमासी बनाना उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है ।''

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज से कोई भी सीजन ‘ऑफ़ सीजन' न हो और हर सीजन 'ऑन सीज़न' रहे । प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पहाड़ों में मार्च, अप्रैल और जून में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं लेकिन उसके बाद इनकी संख्या कम हो जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘सर्दियों में होमस्टे और होटल खाली पड़े रहते हैं । यह असंतुलन उत्तराखंड में साल के एक बड़े हिस्से में आर्थिक सुस्ती ला देता है ।'' मोदी ने कहा कि अगर सर्दियों में देश—विदेश के लोग प्रदेश में आएं तो उन्हें उत्तराखंड की वास्तविक आभा मिलेगी और ट्रेकिंग और स्कींइंग उन्हें रोमांचित कर देगा ।

उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए भी सर्दियां खास होती हैं । मुखबा में मां गंगा की पूजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सर्दियों में यहां विशेष अनुष्ठान होते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि विवाह के लिए, बैठकों के लिए, फिल्मों की शूटिंग के लिए, धूप सेंकने के लिए, वन्यजीवों के दीदार के लिए उत्तराखंड से बढ़िया कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘ 360 डिग्री अप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा ।'' इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक ट्रेक और एक बाइक रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इससे प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पहली बार मुखबा मंदिर पहुंचे। माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा से, शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा । उत्तराखंड सरकार ने पिछले दिनों शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम की शुरूआत की है जिससे क्षेत्र में स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे तथा अन्य प्रकार के रोजगार बढ़ें ।

प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर धामी ने लिखा, ‘मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया ।''

प्रधानमंत्री के आगमन को एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए धामी ने कहा, ‘'मुखीमठ या मुखबा को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री जी की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है ।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsModi in MukhbaModi in UttarakhandNarendra ModiUttarakhand Newsउत्तराखंड में मोदीउत्तराखंड समाचारनरेंद्र मोदीमुखबा में मोदीहिंदी समाचार