Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modi in Chandigarh: मोदी-शाह आज PEC चंडीगढ़ में होंगे कार्यक्रम में शामिल, सुरक्षा कड़ी

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू) Modi in Chandigarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) पहुंचेगे। इसके मद्देनजर UT प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Modi in Chandigarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) पहुंचेगे। इसके मद्देनजर UT प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4,000 पुलिसकर्मी और 10 पैरामिलिट्री बलों की टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री लगभग 11:25 बजे पुराने हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह MI-17 हेलीकॉप्टर से राजिंद्रा पार्क हेलीपैड, सेक्टर 1 तक उड़ान भरेंगे और फिर सड़क मार्ग से PEC जाएंगे, जो कि एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। वह सोमवार शाम को ही शहर पहुंच गए थे। उनके साथ पंजाब के राज्यपाल और UT प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और प्रशासन तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर देशभर से नव नियुक्त आईपीएस अधिकारियों को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानूनों के डिजिटल प्लेटफार्मों के एकीकरण और उनके संचालन पर एक प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान e-Sakshya, Nyay Setu, Nyay Shruti और e-Summons जैसे डिजिटल प्लेटफार्मों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, जो कानून प्रवर्तन, न्यायिक प्रक्रियाओं और साक्ष्य प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने में मदद कर रहे हैं। ये एप्लिकेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में विकसित की गई हैं। इस कार्यक्रम का विषय “सुरक्षित समाज, विकसित भारत – सजा से न्याय की ओर” है।

ट्रैफिक एडवाइजरी: 11 बजे से 3:30 बजे तक इन सड़कों से बचें

प्रधानमंत्री की यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था के कारण 11 बजे से 3:30 बजे तक निम्नलिखित मार्गों पर यातायात जाम हो सकता है:

  • दक्षिण मार्ग: एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट ट्रैफिक लाइट्स, गुरुद्वारा चौक और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
  • सरोवर पथ: ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21), एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8)
  • विज्ञान पथ: सेक्टर 4/5-8/9 चौक, नया बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4-9/10), सेक्टर 2/3-10/11 चौक और PEC लाइट प्वाइंट
Advertisement
×