Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modi in America: मोदी और गबार्ड के बीच आतंकवाद, साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा

Modi in America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वाशिंगटन डीसी यूएस आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

वाशिंगटन, 13 फरवरी (भाषा)

Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस' पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे (भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे।

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। ‘ब्लेयर हाउस' में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। मोदी ‘ब्लेयर हाउस' में ठहरेंगे। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस' में एकत्र हुए।

उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय', ‘वंदे मातरम' एवं ‘मोदी मोदी' के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।''

प्रधानमंत्री मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं। ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। मोदी और ट्रंप बृहस्पतिवार को ‘व्हाइट हाउस' में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'' मोदी ने हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी मिली थी।

मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।''

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स' पर लिखा कि मोदी और गबार्ड के बीच चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी केंद्रित रही।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ एक सार्थक बैठक की। चर्चा आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही।''

मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचे। उन्होंने फ्रांस में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता की थी।

Advertisement
×