ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक सोमबीर सांगवान बोले- भाजपा को किसी भी हाल में समर्थन नहीं देंगे तीनों निर्दलीय MLA

चरखी दादरी, 9 जून (ट्रिब्यून) दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि भाजपा सरकार मंत्री या राष्ट्रपति का आफर करें तब भी वह भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए...
सोमवीर सांगवान। ट्रिब्यून
Advertisement

चरखी दादरी, 9 जून (ट्रिब्यून)

दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि भाजपा सरकार मंत्री या राष्ट्रपति का आफर करें तब भी वह भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री उन्हें लोभ व लालच देना छोड़ें।

Advertisement

बता दें, तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। इससे भाजपा सरकार को अल्पमत में आ गई है। सांगवान खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान ने कंगना रणौत पर ओछे शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिला जवान की भावनाओं को ठेस पहुंची तो ऐसे हालात बने। कंगना के बयानों से समाज में गलत संदेश गया।

Advertisement
Tags :
Haryana Governmentharyana newsHaryana PoliticsHindi NewsMLA Sombir SangwanNaib Singh Saini Governmentनायब सिंह सैनी सरकारविधायक सोमबीर सांगवानहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहरियाणा सरकारहिंदी समाचार