विधायक सोमबीर सांगवान बोले- भाजपा को किसी भी हाल में समर्थन नहीं देंगे तीनों निर्दलीय MLA
चरखी दादरी, 9 जून (ट्रिब्यून) दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि भाजपा सरकार मंत्री या राष्ट्रपति का आफर करें तब भी वह भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए...
Advertisement
चरखी दादरी, 9 जून (ट्रिब्यून)
दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि भाजपा सरकार मंत्री या राष्ट्रपति का आफर करें तब भी वह भाजपा को समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा में नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री उन्हें लोभ व लालच देना छोड़ें।
Advertisement
बता दें, तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। इससे भाजपा सरकार को अल्पमत में आ गई है। सांगवान खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान ने कंगना रणौत पर ओछे शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिला जवान की भावनाओं को ठेस पहुंची तो ऐसे हालात बने। कंगना के बयानों से समाज में गलत संदेश गया।
Advertisement
×