मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग मिस यूनिवर्स चुनी गईं

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का पुरस्कार पहली बार डेनमार्क की झोली में गया है। सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां...
मैक्सिको में 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान मिस यूनिवर्स का ताज पहनने पर मिस डेनमार्क विक्टोरिया कजेर थीलविग ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। रॉयटर्स
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा)

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का पुरस्कार पहली बार डेनमार्क की झोली में गया है।

Advertisement

सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार रात मेक्सिको सिटी एरिना में आयोजित किया गया, जिसमें 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मिस नाइजीरिया चिडिम्मा एडेत्शिना दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस मेक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान तीसरे स्थान पर रहीं। मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ एक नए युग की शुरुआत! डेनमार्क को 73वीं मिस यूनिवर्स की बधाई।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational Beauty PageantMiss UniverseMiss Universe 2024Victoria Keizer Thalwigअंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगितामिस यूनिवर्समिस यूनिवर्स 2024विक्टोरिया केजर थेलविगहिंदी समाचार