ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Military plane crashes: सूडान का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 46 लोगों की मौत

Military plane crashes: सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी जानकारी
वीडियो ग्रैब। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

काहिरा, 26 फरवरी (एपी)

Military plane crashes: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि ‘एंटोनोव' विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 46 लोग मारे गए और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है।

अस्पताल में दो बच्चों सहित पांच घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज' के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational newsmilitary planemilitary plane crashSudan plane crashअंतरराष्ट्रीय समाचारमिलट्री विमान दुर्घटनासूडान विमान दुर्घटनासैन्य विमानहिंदी समाचार