Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा ने पहना मिस यूनिवर्स 2025 का ताज, भारत की मनिका रहीं इस स्थान पर

Miss Universe 2025:  मेक्सिको की फातिमा बॉश फर्नांडीज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है। यह आयोजन थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के ग्रैंड फिनाले में हुआ। फातिमा को मिस यूनिवर्स 2024, डेनमार्क की विक्टोरिया-ज्येर थिएलविग...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो रॉयटर्स
Advertisement

Miss Universe 2025:  मेक्सिको की फातिमा बॉश फर्नांडीज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया है। यह आयोजन थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के ग्रैंड फिनाले में हुआ। फातिमा को मिस यूनिवर्स 2024, डेनमार्क की विक्टोरिया-ज्येर थिएलविग ने ताज पहनाया।

फाइनलिस्ट और रनर-अप

फिनाले में कुल पांच फाइनलिस्ट थीं, जो थीं — थाईलैंड, फिलीपींस, वेनेजुएला, मेक्सिको और कोट डी आइवर।

Advertisement

  • पहली रनर-अप: मिस थाईलैंड
  • दूसरी रनर-अप: मिस वेनेजुएला
  • तीसरी रनर-अप: मिस फिलीपींस
  • चौथी रनर-अप: मिस कोट डी आइवर
फोटो रॉयटर्स

फातिमा बॉश के बारे में

निवास: विला हेर्मोसा, तबास्को, मेक्सिको

Advertisement

पृष्ठभूमि: फैशन और एप्परेल डिज़ाइन में प्रशिक्षण प्राप्त

व्यक्तिगत संघर्ष: डीस्लेक्सिया, ADHD और हाइपरएक्टिविटी का सामना किया — और इन्हें अपनी ताकत में बदल कर उन्होंने अपनी कहानी को प्रेरणा का जरिया बनाया।

मेक्सिको की वापसी: यह जीत मेक्सिको के लिए पांच साल बाद मिस यूनिवर्स की वापसी का प्रतीक है।

फोटो रॉयटर्स
फोटो रॉयटर्स

प्रतियोगिता की झलक

फातिमा बॉश ने फाइनल राउंड में एक सवाल का बहादुरी और अंतरंगता से सामना किया: “आप इस खिताब का इस्तेमाल कैसे करेंगी ताकि दुनिया भर की युवा लड़कियों को प्रेरित कर सकें?” उन्होंने उत्तर दिया कि वह अपनी आवाज़ का उपयोग सेवा करने और दूसरों को उठाने के लिए करेंगी, विशेषकर उन लड़कियों के लिए जो चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

जजिंग पैनल

जजों में विभिन्न देशों की चुनिंदा हस्तियाँ शामिल थीं, जिनमें भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी थीं। दूसरी ओर, मिस इंडिया मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह न बना पाने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

Advertisement
×