Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Meghalaya honeymoon राजा रघुवंशी के सिर पर दो बार धारदार हथियार से वार किया गया, पोस्टमार्टम में खुलासा

सोनम ने खुद को किया पुलिस के हवाले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिलॉंग, 10 जून (एजेंसी)

Meghalaya honeymoon मेघालय की वादियों में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत अब एक जघन्य हत्या में बदल चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ किया है कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था — एक वार पीछे और दूसरा माथे पर।

Advertisement

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राजा का शव 2 जून को वेसॉडोंग जलप्रपात के पास गहरी खाई में मिला था। "शव की इनक्वेस्ट के दौरान सिर पर दो कट मिले थे, जिन्हें अब पोस्टमार्टम ने कन्फर्म कर दिया है," उन्होंने कहा।

Advertisement

23 मई को राजा और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के सोहरा इलाके में घूमते हुए लापता हो गए थे। खोजबीन के नौ दिन बाद राजा का शव बरामद हुआ। वहीं, घटनास्थल से एक खून से सना मछेती (धारदार हथियार) भी बरामद हुआ, जो लगभग नया प्रतीत हो रहा था।

इस सनसनीखेज हत्याकांड ने तब नया मोड़ लिया जब सोनम खुद 4 जून की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने पेश हो गई। उसी समय पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें भावनाओं और विश्वास का निर्ममता से इस्तेमाल किया गया।

देशभर में इस मामले ने आक्रोश और सन्नाटा दोनों फैलाया है — एक नवविवाहित जोड़े की कहानी, जो एक खूबसूरत यात्रा से शुरू होकर हत्या और धोखे की त्रासदी में तब्दील हो गई।

Advertisement
×