ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Market Crash सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार फिसला : सेंसेक्स 195 अंक गिरा, निफ्टी भी दबाव में

मुंबई, 3 जून (एजेंसी) मंगलवार को वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी पूंजी के लगातार बहिर्गमन के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की सतर्कता और अनिश्चित माहौल के कारण प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी रही। कारोबार की...
Advertisement

मुंबई, 3 जून (एजेंसी)

मंगलवार को वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी पूंजी के लगातार बहिर्गमन के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की सतर्कता और अनिश्चित माहौल के कारण प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी रही।

Advertisement

कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 194.65 अंक लुढ़क कर 81,179.10 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 62.35 अंक गिरकर 24,654.25 पर पहुंच गया।

प्रमुख गिरावट वाले शेयर

अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल,हिंदुस्तान यूनिलीवर

जिन शेयरों में दिखी मजबूती : इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील,महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक

वैश्विक संकेत

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई कम्पोजिट में मजबूती देखी गई।

अमेरिकी बाजार भी सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.57% की तेजी के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

एफआईआई की बिकवाली का असर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जिससे बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा।

 

Advertisement
Tags :
Brent crudeFII SellingGlobal TensionIndian EconomyMarket CrashNifty TodaySensex TodayStock Analysisएफआईआई बिकवालीनिफ्टीभारतीय शेयर बाजारवैश्विक बाजारशेयर बाजारसेंसेक्सस्टॉक मार्केट न्यूज़