उपराष्ट्रपति चुनाव शेषाद्रि चारी, आचार्य देवव्रत, मनोज सिन्हा सहित कई नाम चर्चा में
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की तलाश तेज हो गई है। भाजपा संसदीय बोर्ड रविवार शाम उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए यहां बैठक करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बोर्ड के सदस्यों में शामिल हैं। सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार के नाम की घोषणा सोमवार तक होने की संभावना है। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
शीर्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के रूप में कई नाम चर्चा में हैं। इनमें आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र के पूर्व संपादक शेषाद्रि चारी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि मनोज सिन्हा इस समय भाजपा की राजनीति के लिए उपयुक्त हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर में लंबा अनुभव है, वे बिहार के एक वरिष्ठ नेता हैं, जहां चुनाव होने वाले हैं। सूत्रों ने आगे संकेत दिया कि अगर सिन्हा को दिल्ली लाया जाता है तो सरकार वीके सक्सेना को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल नियुक्त कर सकती है। एक भाजपा नेता ने कहा, ‘फिलहाल सब कुछ अटकलों के घेरे में है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को भी उपराष्ट्रपति बनाने पर विचार किया जा सकता है।’
अभी सरकार ने उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष से संपर्क नहीं किया हैै।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने कहा है कि वह एक संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा, जो एक गैर-राजनीतिक व्यक्ति होगा।