Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Manoj Kumar Passes Away: मनोज कुमार के निधन पर बोले बेटे कुणाल- पिता को पीड़ा से मुक्ति मिल गई

Manoj Kumar Passes Away: जाने माने अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनोज कुमार की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

मुंबई, 4 अप्रैल (भाषा)

Manoj Kumar Passes Away: देशभक्ति पर आधारित ‘शहीद', ‘उपकार' एवं ‘पूरब और पश्चिम' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय के बाद ‘भारत कुमार' के नाम से मशहूर- दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार का शुक्रवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

Advertisement

कुमार की फिल्मों ने 1960 और 1970 के दशक में ‘बॉक्स ऑफिस' पर जबरदस्त सफलता हासिल की। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह (कुमार) पिछले कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे।''

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनके पिता स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से पीड़ित थे और पिछले कुछ साल से बिस्तर पर थे। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पीड़ा से मुक्ति मिल गई।''

गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता को पिछले कुछ समय में कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और हाल में उन्हें निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘भारतीय सिनेमा का आदर्श'' बताया।

अविभाजित भारत के एबटाबाद शहर (अब पाकिस्तान) में एक पंजाबी हिंदू परिवार में जन्मे कुमार का जन्म का नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था। उनका परिवार बाद में दिल्ली आ गया और कुमार ने हिंदू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए।

कुमार ने 2021 में ‘पीटीआई-भाषा' से एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें ‘शबनम' फिल्म में दिलीप कुमार द्वारा निभाया गया मनोज का किरदार इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपना नाम बदलकर मनोज रखने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वह समय याद है जब मैं 1949 में रिलीज हुई फिल्म ‘शबनम' में दिलीप कुमार साहब को देखने गया था। उनकी वजह से ही मैं सिनेमा का प्रशंसक बना। मुझे फिल्म में उनके किरदार से प्यार हो गया था। इस किरदार का नाम मनोज था। उस समय मेरी उम्र 11 साल रही होगी लेकिन मैंने तुरंत फैसला कर लिया कि अगर मैं कभी अभिनेता बना तो अपना नाम मनोज कुमार ही रखूंगा।''

उसके कई साल बाद दिलीप कुमार ने मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति' में भूमिका निभाने के लिए हामी भरी। कुमार ने कहा कि दिलीप कुमार के ‘क्रांति' में अभिनय के लिए हामी भरने से उन्हें बहुत खुशी हुई थी। मनोज कुमार को पहली बड़ी सफलता 1962 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरियाली और रास्ता' से मिली जिसमें माला सिन्हा अभिनेत्री थीं। इसके बाद ‘वो कौन थी?' को भी भारी सफलता मिली और उसका गीत ‘लग जा गले' बहुत लोकप्रिय हुआ।

उनकी 1965 में भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शहीद' रिलीज हुई जो काफी सफल रही और इसने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी ध्यान खींचा था। शास्त्री के साथ बातचीत के दौरान कुमार के मन में उनके लोकप्रिय नारे ‘जय जवान, जय किसान' से प्रेरणा लेकर फिल्म बनाने का विचार आया जिसके बाद उन्होंने ‘उपकार' फिल्म बनाई। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। यह फिल्म बेहद सफल रही और इसका गीत ‘मेरे देश की धरती' अत्यंत लोकप्रिय हुआ।

देशभक्ति से भरपूर फिल्मों के अलावा कुमार ने ‘हिमालय की गोद में‘, ‘दो बदन', ‘सावन की घटा' और ‘गुमनाम' जैसी फिल्मों में रोमांटिक किरदार भी निभाए। उन्होंने पूर्व और पश्चिम के बीच सांस्कृतिक अंतर के विषय पर 1970 में ‘पूरब और पश्चिम' फिल्म बनाई। इस फिल्म ने भी बड़ी सफलता हासिल की। देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्मों के प्रति उनके झुकाव के कारण वह ‘भारत कुमार' के नाम से लोकप्रिय हुए। उनकी सफल फिल्में ‘रोटी कपड़ा और मकान' तथा ‘क्रांति' भी इन्हीं विषयों पर आधारित थीं।

Advertisement
×