मनीषा हत्या केस की जांच सीबीआई के हवाले
भिवानी की अध्यापिका मनीषा की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। दस दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अंतिम संस्कार न होने और गांवा में लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसका ऐलान किया। गौर हो कि 11 अगस्त को मनीषा नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में उसका शव बरामद हुआ। 14 अगस्त को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई, लेकिन दुष्कर्म से इनकार कर दिया गया। भिवानी में 21 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया। सरकार ने इस बीच, कई कदम उठाए। एसपी का तबादला किया गया तथा थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों का निलंबन भी हुआ और अब सीबीआई जांच की घोषणा की गयी है। इस बीच, मनीषा के पिता संजय ने साफ किया कि उन पर किसी का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को लिखित में पूरा करने का आश्वासन देती है तो ही धरना खत्म किया जाएगा।