मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस इंडिया यूनिवर्स
राजस्थान के गंगानगर निवासी मणिका विश्वकर्मा ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम किया है और वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। समारोह में मणिका...
Advertisement
राजस्थान के गंगानगर निवासी मणिका विश्वकर्मा ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम किया है और वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। समारोह में मणिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने ताज पहनाया। यूपी की तान्या शर्मा प्रथम उपविजेता रहीं और हरियाणा की महक ढींगरा द्वितीय उपविजेता रहीं। हरियाणा की अमीषी कौशिक और मणिपुर की सारंगथेम निरुपमा क्रमशः तीसरी और चौथी उपविजेता रहीं। निर्णायक मंडल में मिस इंडिया यूनिवर्स के मालिक निखिल आनंद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, एश्ले रोबेलो और फिल्म निर्माता फरहाद सामजी शामिल थे।
Advertisement
Advertisement