ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Manhattan Shooting न्यूयॉर्क ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी: पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत, संदिग्ध ने की आत्महत्या

न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन स्थित एक व्यस्त कार्यालय भवन में सोमवार शाम हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पांच लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ने बाद में खुद को गोली मारकर...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन स्थित एक व्यस्त कार्यालय भवन में सोमवार शाम हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पांच लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पार्क एवेन्यू पर स्थित इस बहुमंज़िला इमारत में देश की प्रमुख वित्तीय कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के दफ्तर हैं। न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे जब गोलीबारी की सूचना मिली तो तत्काल आपातकालीन टीमें मौके पर भेजी गईं।

Advertisement

जांच में जुड़े अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि हमलावर की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में हुई है। वह अकेला ही हमले में शामिल था और घटनास्थल पर ही आत्महत्या कर ली।

न्यूयॉर्क के मेयर ने हमले का वीडियो किया साझा

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पुलिसकर्मी इमारत के भीतर तलाशी अभियान चलाते दिख रहे हैं। मेयर ने बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं और वह अस्पताल जाकर पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के वक्त इमारत के भीतर अफरा-तफरी मच गई थी और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Advertisement
Tags :
ManhattanNew YorkPoliceShootingsuicideUSAअमेरिकाआत्महत्यागोलीबारीन्यूयॉर्कपुलिसमैनहट्टन

Related News