मंडी DC कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर कराया गया खाली
मंडी, 16 अप्रैल (निस)
Mandi bomb threat: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला मुख्यालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उपायुक्त कार्यालय में एक ईमेल के माध्यम से धमकी मिली, जिसमें लिखा गया कि 17 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे धमाका किया जाएगा।
धमकी मिलने के तुरंत बाद उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला न्यायालय परिसर को खाली करवा दिया गया। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने एक आंतरिक बुलेटिन जारी कर इस धमकी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों (SOP) के तहत कार्रवाई जारी है और किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमा हो गए हैं, वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। फिलहाल ईमेल की जांच की जा रही है और धमकी की सच्चाई का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम सक्रिय हो चुकी है।