मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mana Village: बद्रीनाथ के पास माणा गांव में ग्लेशियर टूटना से 57 मजदूर दबे, 16 को निकाला गया

Glacier broke in Mana: एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चमोली, 28 जनवरी (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Glacier broke in Mana: उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास स्थित माणा गांव में काम कर रहे 57 सीमा सड़क संगठन (BRO) मजदूर हिमस्खलन के कारण बर्फ के नीचे दब गए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुताबिक ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे, जिनमें से 16 को बाहर निकाल लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यहां सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा था। बीआरओ के मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटने के कारण यह घटना घटी।  हादसे की सूचना मिलते ही बीआरओ, सेना और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू के लिए रवाना किया।

हालांकि, हनुमान चट्टी से आगे हाईवे बंद होने के कारण रेस्क्यू टीमों को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हो रही है। प्रशासन ने बर्फबारी के चलते 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में दबे होने की सूचना दी। इसके बाद राहत टीमें सक्रिय हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बता दें, माणा गांव भारत का प्रथम गांव है। पहले इसे देश का अंतिम गांव माना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इसे देश के पहले गांव का दर्जा दिया। इस गांव से चीन की सीमा कुछ ही दूरी पर है।

Advertisement
Tags :
Badrinath newsGlacier broke in BadrinathGlacier broke in ManaHindi NewsMana newsUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारबद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटाबद्रीनाथ समाचारमाणा में ग्लेशियर टूटामाणा समाचारहिंदी समाचार