Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mahira Khan: महिरा खान ने पोस्ट की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो, प्रशंसकों ने लुटाया प्यार

दोस्तों के साथ हंसते-खेलते और कैमरे के सामने पोज देतीं नजर आ रहीं माहिरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो ग्रैब
Advertisement

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)

Mahira Khan: पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ बिताए खास पलों की एक झलक साझा की है।महिरा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दोस्तों के साथ हंसते-खेलते और कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं।

Advertisement

वीडियो के साथ महिरा ने कैप्शन में लिखा, “Leap of faith,” और इसके साथ कृति सेनन की मिस्ट्री थ्रिलर दो पट्टी का गीत "रांझन" भी जोड़ा।

वीडियो में महिरा को दोस्तों संग मस्ती भरे अंदाज में डांस करते भी देखा जा सकता है। वीडियो पोस्ट होते ही प्रशंसकों ने उनकी तारीफों से कमेंट सेक्शन भर दिया। एक प्रशंसक ने लिखा, “मुझे वह बहुत पसंद हैं; वह सचमुच सबसे खूबसूरत इंसान हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “कितना खूबसूरत वीडियो। मैं सबसे बड़ा फैन हूं।” तीसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, “जीवन से भरपूर, ऊर्जा और सकारात्मकता से भरी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

हाल ही में महिरा खान को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में उनके योगदान और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में निभाई भूमिका के लिए ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिरा ने ब्रिटिश संसद से अपने अनुभव का वीडियो भी साझा किया।

उन्होंने लिखा, “यह सम्मान और पुरस्कार अप्रत्याशित थे, लेकिन लंदन में मेरे प्रवास का एक प्यारा अंत रहे। मैंने कहा कि ‘सेल्फ मेड’ कहलाने में मुझे थोड़ी हिचकिचाहट होती है। मुझे अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों का आशीर्वाद मिला है जिन्होंने मेरे सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेरे प्रशंसक और अनजान लोगों का समर्थन—अल्हमदुलिल्लाह।”

महिरा ने टेलीविजन ड्रामा हमसफर में फवाद खान के साथ अपने किरदार के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की थी। 2017 में उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म से डेब्यू किया।

प्रोफेशनल फ्रंट पर, महिरा जल्द ही लव गुरु फिल्म में हुमायूँ सईद के साथ नजर आएंगी। इस समय वह लंदन में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Advertisement
×