Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maharashtra: सरपंच हत्याकांड मामले में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

Dhananjay Munde resigns: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धनंजय मुंडे की फाइल फोटो। स्रोत X@dhananjay_munde
Advertisement

मुंबई, 4 मार्च (भाषा)

Dhananjay Munde resigns: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड सरपंच हत्या मामले में ‘मास्टरमाइंड' बताया गया था।

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में पत्रकारों से कहा, ‘‘धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने उसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को भेज दिया है।''

मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने की विपक्ष की जोरदार मांग के बाद यह इस्तीफा सामने आया है। फडणवीस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार तथा मुंडे सहित राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ देर रात बैठक की थी।

मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है।

बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था।

इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।

सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है।

अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है। कराड के अलावा, गिरफ्तार अन्य आरोपियों में सुदर्शन घुले, विष्णु चाटे, जयराम चाटे, महेश केदार, सिद्धार्थ सोनावणे, सुधीर सांगले और प्रतीक घुले शामिल हैं। कृष्णा अंधाले इस मामले में वांछित आरोपी है।

आरोपियों ने सरपंच देशमुख को प्रताड़ित करते हुए वीडियो बनाए और तस्वीरें खींचीं : पुलिस

महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि दिसंबर 2024 में सरपंच को प्रताड़ित कर उनकी हत्या करते समय हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए, आठ तस्वीरें खींचीं और यहां तक ​​​​कि दो वीडियो कॉल भी किए।

पुलिस ने अपने आरोप पत्र में पीड़ित पर की गई क्रूरता का दस्तावेजीकरण किया है। ये वीडियो और तस्वीरें पिछले हफ्ते मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की एक अदालत में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं।

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने का प्रयास किया था जिसके कारण दिसंबर में उनका अपहरण कर लिया गया और फिर मार दिया गया। उनका शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला था और शरीर पर चोट और अत्यधिक क्रूरता के कई निशान थे। मामले में राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को वांछित आरोपी घोषित किया गया है।

एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए कहा कि वीडियो एक आरोपी महेश केदार के स्मार्टफोन पर बनाए गए थे और उनकी अवधि दो सेकंड से लेकर दो मिनट चार सेकंड के बीच है। उन्होंने कहा कि मासजोग गांव के प्रधान को नौ दिसंबर को डोंगांव टोल प्लाजा पर छह लोगों ने अगवा कर लिया और एक एसयूवी में केज तालुका की ओर ले गए। उसी शाम देशमुख नंदुर घाट रोड की ओर दैथना शिवार में बेहोशी हालत में मिले।

उन्हें बीड पुलिस की तलाश टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम छह बजे तक देशमुख की पिटाई की। इस दौरान उन्होंने 41 इंच लंबे गैस पाइप, सफेद पाइप, पांच क्लच वायर वाली लोहे की रॉड, लकड़ी के डंडे, एक फाइटर और धरकट्टी (दोनों धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया।

एक वीडियो में सुदर्शन घुले समेत पांच आरोपी देशमुख को सफेद पाइप और लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देशमुख को अर्धनग्न हालत में दिख रहे हैं और उन्हें जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। सरपंच को प्रताड़ित करने के और भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें हमलावरों की क्रूरता साफ झलक रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सफेद पाइप बरामद की है जो बेहद मजबूत और सख्त है।

Advertisement
×