ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Train accident: मगध एक्सप्रेस की ‘कपलिंग' टूटी, बक्सर के पास दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

पटना, आठ सितंबर (भाषा) Train accident: बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रील मंत्री...
सोशल मीडिय वीडियो ग्रैब।
Advertisement

पटना, आठ सितंबर (भाषा)

Train accident: बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

Advertisement

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, 'यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।' चंद्रा के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं।

कांग्रेस ने रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री को घेरा। कहा कि रेल हादसे लगातार बढ़ रहे हैं और मंत्री रील बनाने में व्यस्त रहते हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsindian railwaymagadh expressmagadh express accidentTrain Accidentभारतीय रेलवेमगध एक्सप्रेसमगध एक्सप्रेस दुर्घटनारेल दुर्घटनाहिंदी समाचार