मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Landslide in Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के फाटा में भूस्खलन से चार लोगों की मौत 

चंडीगढ़, 23 अगस्त (ट्रिन्यू)  Landslide in Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदार घाटी में एक बार फिर भूस्खलन होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फाटा में गत रात्रि भूस्खलन हो गया, जिससे मलवा आ गया।...
राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीम। फोटो रुद्रप्रयाग पुलिस के एक्स अकाउंट से

चंडीगढ़, 23 अगस्त (ट्रिन्यू) 

Landslide in Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदार घाटी में एक बार फिर भूस्खलन होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फाटा में गत रात्रि भूस्खलन हो गया, जिससे मलवा आ गया। मलवे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई।

अगस्त्यमुनी से वरिष्ठ भाजपा नेता विनय भट्ट ने फोन पर बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस प्रशासन व राहत टीमें मौके पर पहुंची हुई हैं। क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

घटना की सूचना रात्रि लगभग पौने दो बजे नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग को मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। टीम  डोलिया देवी मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था, इसलिए एसडीआरएफ ने मानवीय तरीके से ही राहत एवं बचाव कार्य चलाया। चार शवों को निकाल दिया गया है। सभी मरने वाले नेपाल के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, पुरना नेपाली, निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल, किशना परिहार, निवासी जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल व चीकू बूरा पुत्र खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आंचल, करनाली, नेपाल के रूप में हुई है।

 

Tags :
Hindi NewsLandslide in FataLandslide in KedarghatiLandslide in RudraprayagLandslide in UttarakhandRudraprayag NewsUttarakhand Newsउत्तराखंड में भूस्खलनउत्तराखंड समाचारकेदारघाटी में भूस्खलनफाटा में भूस्खलनरुद्रप्रयाग में भूस्खलनरुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार