मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बालीचौकी बाज़ार में भूस्खलन से कई घरों में दरारें

मंडी जिला में भारी बरसात के चलते लोगों के घरों में मलबा आने, बाढ़ में कई घरों के जमीदोज हो जाने और कई लोगों के जानी नुक्सान का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि बरसात के बाद होने वाले भूस्खलन...
बालीचौकी के पास सड़क में आई दरारें।
Advertisement

मंडी जिला में भारी बरसात के चलते लोगों के घरों में मलबा आने, बाढ़ में कई घरों के जमीदोज हो जाने और कई लोगों के जानी नुक्सान का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि बरसात के बाद होने वाले भूस्खलन का तांडव शुरू हो गया है। इसी के चलते बीते कल मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के इलाका बालीचौकी में भूस्खलन से कई घरों, सड़क में दारारें आने से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से एहतियातन कई घरों और दुकानों को खाली करवा दिया गया है। औट से रामपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंगलौर में 100 मीटर सड़क पूरी तरह बंद हो गई है जिससे फल और सब्जियों के वाहन फंस गए हैं। बालीचौकी के गांव शारश में दलीप सिंह के घर के नीचे की ढलान में भू-स्खलान के कारण दरार आ गई है । जिसके परिणामस्वरूप थाचीचौक से ज़ीरो चौक बस स्टैंड तक के पहाड़ की तरफ के सभी रिहायशी मकान तथा दुकानों में दरारें आ गई हैं। जबकि कुछ भवन टेढ़े हो गए हैं। करीब 13 भवन इस भू-स्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिन में से नौ भवनों को खाली करवाय जा रहा है । इन भवनों में करीब 40 दुकानदार दुकाने करते थे । इसी कारण बालीचौकी, शारश, खलाओ, रही के लिए जाने वाले रास्ते सभी तीनों रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं । बच्चों को भी स्कूल आने के लिए रास्ता नहीं रह गया है । एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि उपमंडल के तहत शारश गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बरसात के कारण आई दरारों से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि असुरक्षित हो चुके 6 भवनों, जिनमें 33 दुकानें व 16 किराएदार तथा तीन मकान मालिकों के परिवारों को सामान सहित एहतियातन खाली करवा लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments