पुंछ में एलओसी पर जंगल में लगी आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास रविवार को जंगल में लगी आग के कारण कम से कम आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एलओसी के नजदीक बालाकोट के...
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास रविवार को जंगल में लगी आग के कारण कम से कम आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एलओसी के नजदीक बालाकोट के जंगल में आग लग गई, जिससे लगभग छह बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग अब भी भड़की हुई है और उसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।
Advertisement
Advertisement
