Korea Tension किम जोंग ने की दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य अभ्यास की निंदा
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा की है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अभ्यासों से हालात और गंभीर होते जा रहे हैं और इसके जवाब में उत्तर कोरिया अपनी परमाणु ताकत को तेज़ी से बढ़ाने के लिए बाध्य होगा।
सरकारी मीडिया ‘केसीएनए’ के मुताबिक, किम ने यह बयान सोमवार को पश्चिमी बंदरगाह नम्पो में 5,000 टन क्षमता वाले आधुनिक युद्धपोत ‘चोए ह्योन’ के निरीक्षण के दौरान दिया। ठीक उसी समय अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना वार्षिक 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ शुरू किया था, जिसमें 21,000 सैनिक (18,000 दक्षिण कोरियाई) हिस्सा ले रहे हैं। इस अभ्यास में कंप्यूटर-आधारित कमांड पोस्ट संचालन और मैदानी प्रशिक्षण शामिल है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह अभ्यास पूरी तरह रक्षात्मक है। लेकिन उत्तर कोरिया इसे हमेशा आक्रामक तैयारी बताता रहा है और ऐसे मौकों पर अक्सर हथियार परीक्षण करता है। किम ने कहा कि ‘‘इन सैन्य अभ्यासों में परमाणु हथियार शामिल किए जाने से यह पहले से ज्यादा उकसावे वाली गतिविधि बन गए हैं।’’
किम ने जोर देते हुए कहा कि ‘‘डीपीआरके (उत्तर कोरिया) की सुरक्षा स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। ऐसे हालात में हमें अपनी सैन्य नीति और अभ्यास में बड़ा बदलाव करना होगा और परमाणु शक्ति का तेजी से विस्तार करना होगा।’’
उन्होंने नौसैनिक विध्वंसक ‘चोए ह्योन’ को परमाणु-सशस्त्र सेना की अभियानगत क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
टैग्स:
मेटा डिस्क्रिप्शन: