Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने एस. जयशंकर की कार को घेरा, तिरंगा फाड़ने की कोशिश

Khalistan supporters surrounded Jaishankar in London
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लंदन में जयशंकर की कार को घेरते खालिस्तान समर्थक। वीडियो ग्रैब
Advertisement

लंदन, 6 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बुधवार को लंदन में खालिस्तानी कट्टरपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ा। जब वे चाथम हाउस थिंक टैंक में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाहर निकले, तो खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया और भारतीय तिरंगे का अपमान करने का प्रयास किया।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति भारतीय ध्वज को फाड़ते हुए नजर आ रहा है। आश्चर्यजनक रूप से इस दौरान मौके पर मौजूद लंदन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: S Jaishankar on Trump: यूएस के टैरिफ वार के बीच एस जयशंकर ने ट्रंप के फैसलों को भारत के पक्ष में बताया

विदेश मंत्री जयशंकर वर्तमान में 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस घटना की निंदा करते हुए भारतीय समुदाय ने स्थानीय प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। भारतीय दूतावास ने भी इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें: Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई गिरावट, 5 पैसे गिरा

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिससे भारत और ब्रिटेन के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है।

Advertisement
×