ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Khairul Haque Arrested: बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश खैरुल हक गिरफ्तार, तीन आपराधिक मामले हैं दर्ज

Khairul Haque Arrested: उन्हें डिटेक्टिव ब्रांच (DB) पुलिस की एक टीम ने सुबह करीब 8 बजे हिरासत में लिया
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

Khairul Haque Arrested: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की कार्रवाई तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एबीएम खैरुल हक को वीरवार सुबह उनके ढाका स्थित धनमंडी आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्हें डिटेक्टिव ब्रांच (DB) पुलिस की एक टीम ने सुबह करीब 8 बजे हिरासत में लिया।

डीबी के संयुक्त आयुक्त नसीरुल इस्लाम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि खैरुल हक के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि उन्होंने विवरण साझा नहीं किया।

Advertisement

खैरुल हक ने 1 अक्टूबर 2010 से 17 मई 2011 तक बांग्लादेश के 19वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था। उनके कार्यकाल के दौरान ही 10 मई 2011 को उनके नेतृत्व में एक अपीलीय पीठ ने 13वें संशोधन को असंवैधानिक करार दिया था, जिससे बांग्लादेश में केयरटेकर सरकार व्यवस्था समाप्त हो गई थी। यह निर्णय उस समय से ही विवादों में रहा है।

खैरुल हक के खिलाफ पहला मामला 15 अगस्त को नारायणगंज जिले के फतुल्ला थाने में बीएनपी नेता अब्दुल बारी भुइयां द्वारा दर्ज कराया गया, जिन्होंने उन पर न्यायिक फैसले में हेरफेर और जालसाजी का आरोप लगाया। इसके बाद 18 अगस्त को वकील मुजाहिदुल इस्लाम शाहीन ने शाहबाग थाने में भ्रष्टाचार और फैसले बदलने का आरोप लगाते हुए एक और मामला दर्ज कराया।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के चलते सत्ता से बेदखल होने के बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार गठित की गई थी। तब से इस सरकार द्वारा राजनीतिक, प्रशासनिक और न्यायिक पदों पर रहे कई पूर्व अधिकारियों, राजनेताओं और अफसरों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

Advertisement
Tags :
ABM Khairul HaqueBangladesh conflictBangladesh former chief justiceBangladesh newsHindi NewsWorld newsएबीएम खैरुल हकबांग्लादेश पूर्व मुख्य न्यायाधीशबांग्लादेश संघर्षबांग्लादेश समाचारवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार