Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को बुलाया दिल्ली

हार के बाद बढ़ी चुनौतियों के बीच बैठक कल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरविंद केजरीवाल। -फाइल फोटो
Advertisement
रुचिका एम. खन्ना/ ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 9 फरवरी

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद, इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के पंजाब के विधायकों और मंत्रियों को 11 फरवरी को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है।

यह बैठक पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं के लगभग 20 आप विधायकों के संपर्क में होने के दावों एवं दिल्ली में हार के बाद बढ़ी चुनौतियों के बीच बुलाई गयी है। पार्टी ने पहले भाजपा पर राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

आप विधायकों को मंगलवार को अपने कार्यक्रम रद्द करने और पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली में आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस में बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंचे। इसके तुरंत बाद, सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को 13 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया। पहले यह बैठक 6 फरवरी के लिए निर्धारित की गयी थी, बाद में इसे 10 फरवरी के लिए तय किया गया था।

दिल्ली में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शीर्ष नेतृत्व का ध्यान पंजाब पर केंद्रित हो गया है। हालांकि, बैठक के एजेंडे को गुप्त रखा गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल पार्टी विधायकों में जोश भरने का प्रयास करेंगे। यह पता चला है कि उनसे मतदाताओं के साथ ‘आम आदमी’ के रूप में फिर से जुड़ने और ‘सत्ता के साथ मिलने वाले लाभ’ से प्रभावित न होने के लिए कहा जाएगा।

आप प्रमुख केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के 22 नवनिर्वाचित विधायकों और उसके बाद चुनाव हारने वाले नेताओं के साथ बैठक की। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने वादों को पूरा करे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

Advertisement
×