Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kazakhstan plane crash: विमान हादसे के दौरान अंदर का वीडियो आया सामने, चिल्ला रहे यात्री

Kazakhstan plane crash: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
KazakhstanPlaneCrash वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू/एजेंसी)

कजाकिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान गत दिवस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। अब इस विमान हादसे के दौरान की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisement

एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति हादसे से पहले विमान के अंदर वीडियो बना रहा है। जिसमें एक यात्री अल्लाह-हू-अकबर चिल्ला रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह यात्री इसी विमान में सवार था।

आदमी जब विमान के अंदर खौफनाक मंजर को रिकार्ड कर रहा है, तब विमान तेजी से नीचे की तरफ आ रहा था। विमान में लोग डर से चिल्ला रहे थे। आश्चर्य यह रहा कि इतने भयानक विमान हादसे में यह व्यक्ति जिंदा बच गया।

व्यक्ति जब जिंदा बचा तो उसने फिर वीडियो बनाया, जिसमें उसके चेहरे पर हादसे का खौफ साफ नजर आ रहा है। हालांकि वह पूरी तरह से सुरक्षित दिख रहा है।

एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुछ वीडियो में जीवित बचे लोगों को विमान के मलबे से साथी यात्रियों को खींचते हुए देखा जा सकता है।

‘फ्लाइटरडार24' ने अलग से एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि विमान को ‘‘जीपीएस जैमिंग'' का सामना करना पड़ा, जिससे “विमान गलत एडीएस-बी डेटा भेज रहा था।''

Kazakhstan plane crash वीडियो ग्रैब

अजरबैजान एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा कि वह जनता को ताजा जानकारी देती रहेगी। अजरबैजान की सरकारी समाचार एजेंसी, ‘अजरटैक' ने कहा कि अजरबैजान के आपात विभाग के मंत्री, देश के उप महाभियोजक और अजरबैजान एयरलाइन्स के उपाध्यक्ष सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को ‘‘मौके पर जांच'' के लिए अकताऊ भेजा गया है।

राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने बताया कि अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर थे और वह दुर्घटना की खबर सुनकर अजरबैजान लौट आये। अलीयेव ने सोशल मीडिया पर एक बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बहुत दुख के साथ पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' उन्होंने 26 दिसंबर को अजरबैजान में शोक दिवस घोषित करने संबंधी एक आदेश पर भी हस्ताक्षर किए।

रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन' के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलीयेव से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

कजाकिस्तान और अजरबैजान के अधिकारी जांच कर रहे

कजाकिस्तान और अजरबैजान दोनों के अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। विमान निर्माता कंपनी एंब्रेयर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को दिए एक बयान में कहा कि कंपनी “सभी संबंधित अधिकारियों की सहायता के लिए तैयार है।'' बता दें, विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 72 लोग सवार थे। 

Advertisement
×