Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kartarpur Corridor closed: करतारपुर कॉरिडोर अनिश्चितकाल के लिए बंद, 150 श्रद्धालुओं को लौटाया गया

गुरदासपुर, 7 मई (ट्रिन्यू) Kartarpur Corridor closed: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। करीब 150 श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुबह से ही आशंका थी कि श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Advertisement

गुरदासपुर, 7 मई (ट्रिन्यू)

Kartarpur Corridor closed: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। करीब 150 श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर सुबह एकत्र हुए थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया।

Advertisement

श्रद्धालुओं को करीब 90 मिनट तक इंतजार कराया गया, जिसके बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

पंजाब के तरनतारन निवासी तरसेम सिंह ने कहा, “हम सुबह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन 90 मिनट के बाद एक अधिकारी ने बताया कि आज दर्शन के लिए नहीं जा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।” सतनाम कौर, एक अन्य श्रद्धालु, ने बताया, “जब भी कॉरिडोर दोबारा खुलेगा, हमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से करनी होगी।”

पहलगाम हमले के बाद से संशय

श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन के बीच पिछले कुछ दिनों से आशंका थी कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद करतारपुर कॉरिडोर को बंद किया जा सकता है। उस हमले में 26 पर्यटकों की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। हालांकि, सरकारी स्तर पर तब तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया था, लेकिन आज सुबह अचानक कॉरिडोर बंद कर दिया गया।

Advertisement
×