Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karachi Jailbreak भूकंप के झटकों के बीच अफरातफरी, दर्जनों कैदी फरार, 46 पकड़े गए, बाकी लापता

कराची, 3 जून (एजेंसी) पाकिस्तान के कराची शहर की मलिर जेल में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब लगातार आए भूकंप के झटकों के बाद जेल में अफरातफरी फैल गई और दर्जनों कैदी भाग निकले। अब तक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कराची जेल से दो कैदियों के भागते हुए कथित वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो स्रोत: X/@DefenceNewsOfIN
Advertisement

कराची, 3 जून (एजेंसी)

पाकिस्तान के कराची शहर की मलिर जेल में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब लगातार आए भूकंप के झटकों के बाद जेल में अफरातफरी फैल गई और दर्जनों कैदी भाग निकले। अब तक 46 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है, लेकिन प्रशासन अभी तक यह नहीं बता पाया है कि कुल कितने कैदी फरार हुए।

Advertisement

सिंध के कानून मंत्री ज़िया-उल-हसन लांजार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “भूकंप के झटकों से जेल के भीतर भय का माहौल बन गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में कैदी मौका पाकर फरार हो गए।” उन्होंने बताया कि यह पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी जेल ब्रेक घटनाओं में से एक है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दर्जनों कैदियों को जेल की दीवारों से छलांग लगाकर भागते हुए देखा जा सकता है। कई स्थानीय लोगों ने भी इस भगदड़ के दृश्य रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर साझा किए, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई।

सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त जेल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, और भूकंप के बाद अफसरों की घबराहट ने हालात और बिगाड़ दिए। हालांकि, प्रशासन ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और अब तक कई फरार कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है।

अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? क्या जेल की दीवारें और सुरक्षा भूकंप जैसे हालात में इतनी कमजोर थीं? मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है।

पकड़े गए कैदियों से पूछताछ जारी है, वहीं लापता कैदियों की तलाश के लिए कराची और आसपास के इलाकों में छापेमारी हो रही है।

Advertisement
×