मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vinesh Phogat: तंज कसने के एक दिन बाद ही पलटीं कंगना रणौत, लिखा- मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा पूरा देश

चंडीगढ़, 8 अगस्त (ट्रिन्यू) Kangana Ranaut posted Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में वजन के कारण अयोग्य ठहराई गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। दो दिन पहले जब विनेश...
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अगस्त (ट्रिन्यू)

Kangana Ranaut posted Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में वजन के कारण अयोग्य ठहराई गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। दो दिन पहले जब विनेश ने फाइनल में जगह बना थी तो फिल्म जगत से राजनीति में आई कंगना रणौत ने विनेश पर तंज कसा था।

Advertisement

कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई थी, जिसमें बधाई देने के साथ तंज कसा था। कंगना लिखा था  देश को पहले स्वर्ण पदक का बेसब्री से इंतजार है। विनेश ने एक समय प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

कंगना ने कहा था कि “मोदी तेरी कब्र खुदेगी”‘। इस सबके बावजूद विनेश को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण, कोच व सुविधाएं दी गई। यही लोकतंत्र और बढ़िया नेता की खूबसूरती है।

अब जब कंगना ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है तो कंगना ने विनेश को लेकर दो इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई हैं, जिनमें एक पर भारत के नक्शे के साथ विनेश की उदास तस्वीर है।

इस पर कंगना ने लिखा है कि मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा पूरा देश।

इसके बाद कंगना ने एक ओर स्टोरी लगाई है। जिसमें कंगना पीटी ऊषा के साथ हैं। जिसमें लिखा है शेरनी।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKangana and VineshKangana RanautVinesh PhogatVinesh Phogat retirementकंगना रणौतकंगना व विनेशविनेश फोगाटविनेश फोगाट संन्यासहिंदी समाचार