कंगना ने मांगी माफी, महिंदर कौर ने कहा - क्षमा का सवाल ही नहीं
मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत को सोमवार को बठिंडा की एक अदालत ने वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि के मामले में जमानत दे दी। अदालत में पेश होने के बाद, कंगना ने कहा, ‘यह सिर्फ एक गलतफहमी थी। मैंने सिर्फ एक मीम रीट्वीट किया था और किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैंने महिंदर कौर के पति से इस मामले पर पहले ही चर्चा कर ली है और उनसे माफी भी मांग ली है, क्योंकि वह आज मौजूद नहीं थीं। 82 वर्षीय महिंदर कौर ने ही कंगना के खिलाफ याचिका दायर की थी। उधर, महिंदर कौर कंगना के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि कंगना मुझसे कभी नहीं मिलीं। मैं उन्हें माफ नहीं करूंगी। वह एक बड़ी अभिनेत्री और राजनीतिक नेता हैं, जबकि मैं एक छोटी किसान हूं। फिर भी उन्होंने मुझे इस उम्र में अदालत आने पर मजबूर किया।
कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान, कई मीम प्रसारित किए जा रहे थे और उनमें से एक को मैंने अनजाने में रीट्वीट कर दिया। मैं सपने में भी नहीं सोच सकती कि इसे किस तरह से पेश किया गया है। एक मां चाहे हिमाचल प्रदेश की हो या पंजाब की, वह मेरे लिए सम्माननीय है।
शिकायतकर्ता महिंदर कौर के वकील, एडवोकेट रघबीर सिंह ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल के पति लाभ सिंह ने कहा है कि उन्होंने पहले कभी माफी नहीं मांगी। लाभ सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी अस्वस्थता के कारण कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकीं। मामला अब प्रथम श्रेणी
न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (विशेष न्यायालय) में स्थानांतरित कर दिया गया है। अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। कंगना व्यक्तिगत रूप से तीन अदालतों में पेश हुईं, जहां वह लगभग एक घंटे तक रहीं।
