ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jhajjar Road Accident: झज्जर में ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल

हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश से झज्जर के जहाजगढ़ गांव जा रहा था
झज्जर में हादसे के कारण क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर। सुमित थारण
Advertisement

झज्जर, 10 नवंबर (ट्रिन्यू)

Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार सुबह सांपला रोड पर एक ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की क्रांति देवी (50), मुख्तियारी देवी (40) और फानक (13) के रूप में हुई है, जबकि घायलों का इलाज पीजीआईएमएस रोहतक में चल रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश से झज्जर के जहाजगढ़ गांव जा रहा था। टक्कर के बाद वाहन पलट गया, जिससे क्रांति, मुख्तियारी और फानक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को झज्जर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana road accidentHindi NewsJhajjar Road Accidentझज्जर सड़क हादसाहरियाणा सड़क हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार