Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Japan Airlines Hit By Cyberattack: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, उड़ान व्यवस्था लड़खड़ाई

Japan Airlines Hit By Cyberattack: साइबर अटैक ने आंतरिक और बाहरी सिस्टम को प्रभावित किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Japan Airlines Hit By Cyberattack रायटर्स फाइल फोटो
Advertisement

टोक्यो, 26 दिसंबर (रायटर्स)

Japan Airlines Hit By Cyberattack: जापान एयरलाइंस (JAL) ने गुरुवार को एक साइबर अटैक का शिकार होने की पुष्टि की, जिसके चलते कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। कंपनी ने बताया कि यह हमला सुबह 7:24 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुआ, जिसने उसके आंतरिक और बाहरी सिस्टम को प्रभावित किया।

Advertisement

इस हमले के कारण JAL को अस्थायी रूप से उस राउटर को बंद करना पड़ा, जिससे सिस्टम में गड़बड़ी हो रही थी। इसके साथ ही, गुरुवार को प्रस्थान करने वाली उड़ानों के लिए टिकट बिक्री को भी रोकना पड़ा।

हालांकि, कंपनी ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।

वहीं, जापान की दूसरी प्रमुख एयरलाइन ANA होल्डिंग्स ने कहा कि उसके सिस्टम पर किसी प्रकार के साइबर अटैक के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में अमेरिकी एयरलाइंस ने भी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तकनीकी गड़बड़ी का सामना किया था, जिसके कारण सभी उड़ानें एक घंटे के लिए रद्द कर दी गईं। इस गड़बड़ी ने हजारों यात्रियों की यात्रा में बाधा उत्पन्न की।

जापान एयरलाइंस ने साइबर अटैक की जांच शुरू कर दी है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि घटना के पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है।

Advertisement
×