ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

मुगल रोड खुलने से मिली राहत
Advertisement
राजौरी/जम्मू, 21 अप्रैल (एजेंसी)

भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहा। वहीं, जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड के खुलने से फंसे हुए लोगों को बड़ी राहत मिली।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि हाल में खोले गये मुगल रोड पर यातायात को पहले एक तरफ- कश्मीर से जम्मू तक सीमित रखने का फैसला किया गया था। लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से यातायात का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और दोनों तरफ सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

रविवार को भारी बारिश और बादल फटने से रामबन जिले में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि के कारण राजौरी और पुंछ के जिलों में भारी यातायात देखा गया। उन्होंने कहा कि मुगल रोड से जुड़ी राजौरी और पुंछ की लगभग सभी सड़कों पर भारी जाम रहा।

पुनर्वास कार्यों में मदद करे केंद्र : फारूक :

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ तथा भूस्खलन की घटनाओं को नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय आपदा करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में मदद देने की अपील की। अब्दुल्ला ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी आपदा है, यह वास्तव में एक राष्ट्रीय आपदा है। पूरे गांव प्रभावित हुए हैं। अब तक तीन लोगों की मौत हुई है, लेकिन नुकसान की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री इन लोगों को हर संभव मदद और समर्थन प्रदान करेंगे।'

 

Advertisement