ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड हमला, पांच घायल

राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद आतंकी गतिविधियों में आई तेजी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

श्रीनगर, 3 नवंबर (एजेंसी)

Srinagar Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। श्रीनगर के व्यस्त रविवार बाजार के निकट हुए एक ग्रेनेड हमले में पांच लोग घायल हो गए। घटना की पुष्टि एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में सरकार गठन के बाद आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। गत दिवस श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान और दो अन्य आतंकियों को ढेर कर दिया।

सरकार के गठन के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन घटनाओं के पीछे बाहरी तत्वों का हाथ है जो राज्य में शांति भंग करना चाहते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में कई खुफिया सूचनाओं के आधार पर बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है, जिनमें से एक में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया गया। उस्मान का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि वह राज्य में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और नए आतंकियों की भर्ती में अहम भूमिका निभा रहा था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJammu Kashmir Grenade AttackJammu Kashmir NewsSrinagar Grenade AttackSrinagar Sunday Marketजम्मू कश्मीर ग्रेनेड हमलाजम्मू-कश्मीर समाचारश्रीनगर ग्रेनेड हमलाश्रीनगर रविवार बाजारहिंदी समाचार