ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, खानयार में दो CRPF व दो पुलिसकर्मी घायल

मारे गए आतंकियों में एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

श्रीनगर, 2 नवंबर (एजेंसी)

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। वहीं, श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनसें से एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है तथा आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ जारी है, अब तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

वहीं, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना ने तलाश अभियान शुरू किया

उधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को तलाश अभियान शुरू किया गया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने शुक्रवार देर शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में ‘‘संदिग्ध गतिविधियां'' देखीं। सेना ने कहा, ‘‘चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए।'' सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में अभियान जारी है।

Advertisement
Tags :
Border Security ForceEncounter in Jammu and KashmirEncounter in KhanyarEncounter in SrinagarHindi NewsIndian Armyखानयार में मुठभेड़जम्मू कश्मीर में मुठभेड़भारतीय सेनाश्रीनगर में मुठभेड़सीमा सुरक्षा बलहिंदी समाचार