ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jagjit Singh Dallewal : व्हीलचेयर पर डल्लेवाल ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, किसानों की खुशहाली के लिए की अरदास

Jagjit Singh Dallewal : अमृतसर पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, किसानों की खुशहाली के लिए की अरदास
Advertisement

संगरूर/अमृतसर,10 अप्रैल (निस)

Jagjit Singh Dallewal : लंबे समय से भूख हड़ताल और किसान संघर्ष में शामिल जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी हड़ताल समाप्त करने के बाद महापंचायतों में पहुंचना शुरू कर दिया है। इसी के तहत जगजीत सिंह डल्लेवाल आज अमृतसर पहुंचे।

Advertisement

यहां पहुंचकर उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में किसानों की तरक्की के लिए अरदास की। डल्लेवाल का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न होने के कारण वे व्हीलचेयर पर परिक्रमा के लिए गए। उसके बाद उन्होंने माथा टेका। इस अवसर पर डल्लेवाल के साथ विभिन्न किसान नेता मौजूद रहे। बता दें कि, डल्लेवाल 26 नवंबर, 2024 से अनशन पर थे, जिसके जरिए वह किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे थे। डल्लेवाल 123 दिन तक भूख हड़ताल पर रहे।

उनकी प्रमुख मांगों में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना, कृषि ऋण माफी, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की बहाली और 2020-21 किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देना शामिल है। डल्लेवाल के अनशन को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई।

Advertisement
Tags :
AmritsarDallewal Hunger StrikefarmersGolden TempleHindi NewsJagjit Singh DallewalJagjit Singh Dallewal in AmritsarPunjab farmersPunjab farmers protestpunjab newsजगजीत सिंह डल्लेवालडल्लेवाल का अनशनपंजाब किसानपंजाब किसान विरोध प्रदर्शनपंजाब समाचारहिंदी समाचार