ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel's attack: गाजा में शरणार्थी शिविर में तब्दील एक विद्यालय पर इस्राइल के हमले में 16 लोगों की मौत

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 24 अक्टूबर (एपी) Israel's attack: मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को इस्राइल के हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो...
हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेनाओं के बीच चल रही शत्रुता के बीच दक्षिणी लेबनान के ऊपर धुआं फैल रहा है। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 24 अक्टूबर (एपी)

Israel's attack: मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को इस्राइल के हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अवदा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह हमला नुसीरात के एक शरणार्थी शिविर पर हुआ। इस हमले में 32 अन्य लोग घायल भी हुए हैं ।

घायलों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्राइली सेना ने तत्काल इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

Advertisement
Tags :
Central Gaza attackHindi NewsIsrael AttackIsrael Gaza warIsrael Hamas warIsrael Newsइस्राइल का हमलाइस्राइल गाजा युद्धइस्राइल समाचारइस्राइल-हमास युद्धमध्य गाजा में हमलाहिंदी समाचार