Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israeli Embassy Staff: अमेरिका में यहूदी संग्रहालय के पास गोलीबारी, इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत

वाशिंगटन, 22 मई (एपी) Israeli Embassy Staff:  वाशिंगटन स्थित इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आपातकालीन कर्मचारी उस स्थान पर काम कर रहे हैं, जहां अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव के अनुसार, बुधवार को वाशिंगटन में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास दो इस्राइल दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रायटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 22 मई (एपी)

Israeli Embassy Staff:  वाशिंगटन स्थित इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया जिसने ‘‘फलस्तीन को आजाद करो'' के नारे लगाए।

Advertisement

इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मृतकों की पहचान यारोन लिशिंस्की और सारा मिलग्रिम के रूप में की। मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ‘कैपिटल यहूदी संग्रहालय' में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक पुरुष और एक महिला बाहर निकल रहे थे तभी 30 वर्षीय संदिग्ध चार लोगों के एक समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

स्मिथ ने बताया कि संदिग्ध की पहचान शिकागो निवासी एलियास रोड्रिग्ज (30) के रूप में हुई है। उसे गोलीबारी से पहले संग्रहालय के बाहर घूमते हुए देखा गया था, गोलीबारी के बाद वह संग्रहालय के अंदर गया जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। स्मिथ ने कहा कि जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने ‘‘फलस्तीन को आजाद करो'' के नारे लगाए।

स्मिथ ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसा नहीं लगता कि समुदाय के लिए कोई खतरा है। इस हमले के बाद इस्राइली दूतावासों ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इस्राइल ने हमास के साथ युद्ध में गाजा पट्टी में एक और बड़ा हमला किया है, जिससे पश्चिम एशिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को सुबह सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ ये हत्याएं स्पष्ट रूप से यहूदी विरोधी भावना पर आधारित हैं, ये अब समाप्त होनी चाहिए। नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई स्थान नहीं है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान, आप सभी का भला करे!'' वहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यहूदी विरोधी भावना के कारण की गई गोलीबारी की भयानक घटना से स्तब्ध हैं। नेतन्याहू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हम यहूदी विरोधी भावना और इस्राइल के खिलाफ उकसावे की भयानक कीमत देख रहे हैं। इसका मुकाबला किया जाना चाहिए....।''

अमेरिका में इस्राइल के पूर्व राजदूत माइक हर्ज़ोग ने ‘इस्राइली आर्मी रेडियो' को बताया कि इस घटना में मारी गई महिला अमेरिकी कर्मचारी थी और पुरुष इस्राइली था। अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा कि वह पूर्व न्यायाधीश जीनिन पीरो के साथ घटनास्थल पर थीं। पीरो वाशिंगटन में अमेरिकी अटॉर्नी के पद पर कार्यरत हैं।

नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने बॉन्डी से बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि ट्रंप घटना के संबंध में जानकारी ले रहे हैं और अमेरिका अपराधी को न्याय के दायरे में लाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रोड्रिग्ज के पास कोई वकील है या नहीं जो उसका पक्ष रख सके। एफबीआई के उप निदेशक डैन बोंगिनो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘ प्रारंभिक संकेतों से ऐसा लगता है कि यह लक्षित हिंसा का कृत्य है।''

समाचार चैनल ‘‘अल जजीरा'' ने अपनी खबर में फुटेज प्रसारित किया जिसमें कथित बंदूकधारी को सुरक्षा कर्मी खींचकर ले जाते दिख रहे हैं। यह फुटेज शायद मोबाइल फोन से बनाया गया है। बंदूकधारी ने सूट जैकेट और पैंट पहन रखी है तथा उसके हाथ उसकी पीठ के पीछे हैं। अमेरिका में इस्राइल के राजदूत येचिएल लेइटर ने कहा कि मारे गए दोनों लोग शीघ्र सगाई करने वाले थे। उन्होंने कहा कि पुरुष ने इस सप्ताह एक अंगूठी खरीदी थी और अगले सप्ताह वह येरुशलम में शादी का प्रस्ताव रखने वाला था। इस्राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि वे वाशिंगटन में हुई घटना से ‘स्तब्ध' हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घृणा और यहूदी-विरोधी भावना का एक घृणित कृत्य है, जिसने इस्राइली दूतावास के दो युवा कर्मचारियों की जान ले ली है। मारे गए लोगों के प्रियजनों के साथ हमारी संवेदनाए हैं। राजदूत और दूतावास के सभी कर्मचारियों के प्रति मेरा पूरा समर्थन है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम वाशिंगटन और पूरे अमेरिका में यहूदी समुदाय के साथ हैं। अमेरिका और इस्राइल अपने लोगों और साझा मूल्यों की रक्षा में एकजुट रहेंगे। आतंक और नफरत हमें नहीं तोड़ पाएगी।''

योनी कैलिन और केट कलिशर संग्रहालय के अंदर थे जब उन्होंने गोलियों की आवाजें सुनी और एक आदमी अंदर आया जो परेशान दिखाई दे रहा था। कैलिन ने कहा, ‘‘यह सोचकर कि उसे मदद की जरूरत है लोग उसकी मदद के लिए आए और उसे पानी लाकर दिया। लोग नहीं जानते थे कि वह संदिग्ध है। जब पुलिस आई तो उसने लाल रंग का स्कार्फ निकाला और चिल्लाया ‘फलस्तीन को आजाद करो।''

कैलिन ने कहा,‘‘ यह कार्यक्रम मानवीय सहायता के बारे में था कि हम वास्तव में गाजा और इस्राइल दोनों के लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं? हम मुसलमानों और यहूदियों और ईसाइयों को एक साथ कैसे ला सकते हैं ताकि वे मिलकर निर्दोष लोगों की मदद कर सकें। ....और यहां उसने दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी।'' ‘

कैपिटल यहूदी संग्रहालय' वाशिंगटन में स्थानीय गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है जिसे पिछले सप्ताह अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर के अनुदान कार्यक्रम से धन प्राप्त हुआ। ‘ग्रेटर वाशिंगटन के यहूदी संघ' ने एक बयान में कहा कि वह गोलीबारी से भयभीत है और ‘हमले में दो लोगों के मारे जाने से शोकाकुल है।'' उसने कहा, ‘‘ हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रियजनों के साथ हैं, और उन सभी लोगों के साथ हैं जो यहूदी विरोधी हिंसा के इस दुखद कृत्य से प्रभावित हुए हैं।

Advertisement
×