Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israeli air strike: गाजा में अस्पताल के बाहर इस्राइल का हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, कई घायल

Israeli air strike: घायलों में सभी मरीज और डॉक्टर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। फाइल फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement

दीर अल-बलाह, 16 अप्रैल (एपी)

Israeli air strike: गाजा पट्टी में कुवैत निर्मित ‘फील्ड अस्पताल' के उत्तरी द्वार पर मंगलवार को इस्राइली हवाई हमले में एक डॉक्टर की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। मुवासी क्षेत्र में बने अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायलों में सभी मरीज और डॉक्टर हैं। यह वह इलाका है जहां लाखों लोगों ने तम्बुओं से बने विशाल शिविरों में शरण ली हुई है। इस्राइली सेना ने इस हमले के संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस्राइल ने गाजा के साथ 18 महीने से जारी युद्ध के दौरान अस्पतालों पर बमबारी की है और उसका आरोप है कि हमास के चरमपंथी अस्पतालों का इस्तेमाल छिपने के लिए करते हैं या उनका इस्तेमाल सैन्य ठिकानों के रूप में करते हैं।

हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है और उन्होंने इस्राइल पर नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालने और गाजा के स्वास्थ्य तंत्र के तबाह करने का आरोप लगाया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस्राइल के साथ युद्ध में मारे गए गाजा के लोगों की संख्या 51,000 से अधिक हो गई है।

Advertisement
×