Israeli air attack: इस्राइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत
Israeli air attack: हमले ऐसे समय में हुए हैं जब संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने लगी है
गाजा सिटी, 15 जनवरी (एपी)
Israeli air attack: गाजा पट्टी में इस्राइल के हवाई हमले में कम से कम 11 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।
हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इस्राइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं।
वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक इस्राइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस्राइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।