Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel-Iran War: ईरान पर अमेरिकी हमलों की UN ने की निंदा, गहराया वैश्विक तनाव

संयुक्त राष्ट्र/वाशिंगटन/तेहरान/दुबई, 22 जून (एजेंसी)। Israel-Iran War: ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है। इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गहरी चिंता जताई है...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र/वाशिंगटन/तेहरान/दुबई, 22 जून (एजेंसी)।

Israel-Iran War: ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है। इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गहरी चिंता जताई है और इसे "संभावित विनाशकारी परिणामों" वाला कदम बताया है।

Advertisement

गुतारेस की चेतावनी: "संघर्ष नियंत्रण से बाहर हो सकता है"

एक आधिकारिक बयान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, "इस बात का जोखिम है कि यह संघर्ष तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है, जिसके नागरिकों, क्षेत्र और दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।"

गुतारेस ने सभी पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि "इस जोखिम भरे वक्त में यह अहम है कि हम अराजकता के चक्र से बचें।"

यह भी पढ़ें: Israel Iran War: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किया हमला, ट्रंप बोले- पूरी तरह हुए नष्ट

अमेरिका ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर किया हमला

वाशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात घोषणा की कि अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमले किए, जो “पूरी तरह से नष्ट” कर दिए गए हैं।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "अब यह ईरान को तय करना है कि उसे शांति चाहिए या त्रासदी। यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

अमेरिकी हमलों के बाद परमाणु केन्द्रों से विकिरण रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले: ईरान

ईरान ने रविवार को कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों के बाद उसके इस्फहान, फोर्दो और नतांज स्थित परमाणु केन्द्रों में विकिरण के रिसाव के कोई संकेत नहीं मिले। ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केन्द्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि विकिरण का पता लगाने वाले उपकरणों ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।

बयान में कहा गया है, ‘‘ इन स्थलों के आसपास रहने वाले निवासियों को कोई खतरा नहीं है।'' इससे पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने परमाणु स्थलों पर इजराइल के हमलों के बाद कहा था कि परमाणु केन्द्रों के आसपास रेडियोधर्मी पदार्थ के उत्सर्जन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

इस्राइल ने अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की

इस्राइल के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमलों के मद्देनजर देश का हवाई क्षेत्र बंद कर रहा है। प्राधिकरण ने कहा कि वह ‘हालिया घटनाक्रम के कारण' हवाई यातायात बंद कर रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने यह नहीं बताया कि यह कितने समय तक रहेगा।

अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले किए और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने के मकसद से इस्राइल की ओर से शुरू किए गए हमलों में शामिल हो गया। इस बीच ईरान ने कहा कि इस्फहान, फोर्दो, नतांज और अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका के हमले के बाद ‘विकिरण के कोई संकेत नहीं मिले' हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केंद्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि ‘विकिरण डिटेक्टर' ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।

Advertisement
×