मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इस्राइल-ईरान संघर्ष : ट्रंप ने कहा- तेहरान 'तुरंत' खाली कर दें

तेल अवीव, 17 जून (एजेंसी)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में सभी से तेहरान तत्काल खाली करने का आग्रह किया। ट्रंप ने जिस वक्त यह बात कही, तब वह कनाडा में जी-7 शिखर...
ईरान के तेहरान से बाहर जाने वाले वाहनों के कारण करज-चालुस सड़क पर ट्रैफिक जाम। -रॉयटर्स
Advertisement
तेल अवीव, 17 जून (एजेंसी)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में सभी से तेहरान तत्काल खाली करने का आग्रह किया। ट्रंप ने जिस वक्त यह बात कही, तब वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे। ट्रंप ने दिन में कई बार यह बात दोहराई कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फिर से इस बात पर ज़ोर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता।' उन्होंने कहा कि ईरान को समझौते पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था। ट्रंप ने अपने पोस्ट में अंत में कहा, ‘सभी को तत्काल तेहरान खाली कर देना चाहिए।'

तेहरान में करीब 95 लाख लोग रहते हैं। सोमवार को इस्राइली सेना ने वहां से लोगों को चले जाने की चेतावनी दी थी। इससे मध्य तेहरान के एक हिस्से में 3,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं। इस हिस्से में देश का सरकारी टीवी और पुलिस मुख्यालय, साथ ही तीन बड़े अस्पताल हैं, जिनमें से एक ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड का है। इस्राइल ने सोमवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर सीधे प्रसारण के दौरान हमला किया, जिससे विस्फोट के बाद एक रिपोर्टर को कैमरा छोड़कर भागना पड़ा। यह हमला ईरान की ओर से इस्राइल पर मिसाइलों की एक नई शृंखला दागे जाने के बाद हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए।

Advertisement

इस बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइली हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘काफी लंबे समय के लिए पीछे धकेल दिया है।' उन्होंने कहा कि इस्राइल ईरानी सरकार को गिराने का प्रयास नहीं कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमलों के परिणामस्वरूप ऐसा होता है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा। नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘शासन बेहद कमज़ोर है।' उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिदिन संपर्क में हैं। इस्राइल के सैन्य प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन ने दावा किया कि इस्राइल का ‘तेहरान के आसमान पर नियंत्रण है'।

Advertisement