Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel Iran Conflict: ट्रंप ने ईरान को ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण'' करने को कहा, तेहरान पर इस्राइली हमले तेज

दुबई, 18 जून (एपी) Israel Iran Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण' करने के लिए कहने के एक दिन बाद बुधवार सुबह इस्राइल ने ईरान की राजधानी पर हवाई हमले तेज कर दिए। इस्राइल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 18 जून (एपी)

Israel Iran Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण' करने के लिए कहने के एक दिन बाद बुधवार सुबह इस्राइल ने ईरान की राजधानी पर हवाई हमले तेज कर दिए। इस्राइल ने तेहरान के एक अन्य क्षेत्र पर हमले की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद ये हमले किये गये।

Advertisement

क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल है और इस्राइल द्वारा ईरान के सैन्य एवं परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर किये जा रहे हवाई हमलों के छठे दिन तेहरान में रह रहे ज्यातार लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। अमेरिका ने पश्चिम एशिया में युद्धक विमान भेजे और

इस बीच, ट्रंप ने अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी कि वह जानते है कि ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। ट्रंप ने एक ‘पोस्ट' में ईरान से ‘‘बिना शर्त आत्मसमर्पण'' करने का आह्वान किया। ट्रंप ने कहा कि खामेनेई को मारने की उनकी ‘‘कम से कम फिलहाल कोई योजना'' नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने मंगलवार को कहा कि उसका मानना ​​है कि ईरान के नतांज संवर्धन स्थल पर इस्राइल के हवाई हमलों का वहां के भूमिगत सेंट्रीफ्यूज हॉल पर “प्रत्यक्ष प्रभाव” पड़ा है। यूरेनियम संवर्धन के लिए उपयोग किए जाने वाले सेंट्रीफ्यूज को रखने के वास्ते बनाए गए भूमिगत स्थल को ‘सेंट्रीफ्यूज हॉल' कहा जाता है।

इस्राइल का कहना है कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए उसका व्यापक हमला जरूरी है। ईरान ने इस्राइल पर लगभग 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है। अब तक इस्राइल में 24 लोगों की मौत हुई है।

ईरान में इस्राइली हमलों में करीब 600 लोगों की मौत: मानवाधिकार समूह

ईरान में इस्राइली हमलों में कम से कम 585 लोगों की मौत हो गयी और 1,326 अन्य लोग घायल हो गए हैं। एक मानवाधिकार समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी। वाशिंगटन के संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स' ने बताया कि समूह ने हमलों में जान गंवाने वाले लोगों में से 239 की पहचान असैन्य नागरिकों के रूप में और 126 की पहचान सुरक्षा कर्मियों के रूप में की है।

समूह, ईरान की स्थानीय खबरों और देश में अपने स्रोतों से प्राप्त खबरों की परस्पर पड़ताल करता है। ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स' ने महसा अमिनी की मौत पर 2022 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की विस्तृत संख्या भी सामने रखी थी।

ईरान संघर्ष के दौरान नियमित रूप से मौतों की संख्या प्रकाशित नहीं कर रहा है और अतीत में भी वह हताहतों की संख्या को कम से कम बताता रहा है। ईरान द्वारा सोमवार को जारी अंतिम जानकारी में मरने वालों की संख्या 224 और घायलों की संख्या 1,277 बताई गई।

Advertisement
×