मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Israel-Iran Conflict: ईरान ने इस्राइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को बताया निरर्थक

दुबई, 14 जून (एपी) Israel-Iran Conflict: ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि देश पर इस्राइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक'' है। सरकारी टेलीविजन ने एक खबर में यह जानकारी दी। विदेश...
इस्राइल में ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद बचावकर्मी प्रभावित स्थल पर काम करते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

दुबई, 14 जून (एपी)

Israel-Iran Conflict: ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि देश पर इस्राइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक'' है। सरकारी टेलीविजन ने एक खबर में यह जानकारी दी।

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई की टिप्पणियों से दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में होने वाली वार्ता पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। खबर में बाघेई के हवाले से कहा गया, ‘‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा।''

यह भी पढ़ें: Israel-Iran Conflict: परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इस्राइल पर मिसाइलें दागीं

उन्होंने कहा कि इस्राइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य'' करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं। हालांकि, उन्होंने यह कहने से परहेज किया कि वार्ता रद्द कर दी गई है। ईरान की न्यायपालिका द्वारा संचालित मीज़ान समाचार एजेंसी ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘रविवार की वार्ता के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।''

Advertisement
Tags :
Hindi Newsiran newsIsmail BagheiIsrael Iran Conflictisrael iran warIsrael Newsइस्माइल बाघेईइस्राइल ईरान युद्धइस्राइल समाचारईरान समाचारहिंदी समाचार