Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel-Iran Conflict: परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इस्राइल पर मिसाइलें दागीं

दुबई, 14 जून (एपी) Israel-Iran Conflict: इस्राइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर युद्धक विमानों और तस्करी करके लाए गए ड्रोनों से भीषण हमले किये ताकि प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सके और शीर्ष जनरलों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ईरान से प्रक्षेपित एक मिसाइल को हेब्रोन से रोका गया। रॉयटर्स
Advertisement

दुबई, 14 जून (एपी)

Israel-Iran Conflict: इस्राइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर युद्धक विमानों और तस्करी करके लाए गए ड्रोनों से भीषण हमले किये ताकि प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सके और शीर्ष जनरलों एवं वैज्ञानिकों को मारा जा सके। इस्राइल ने कहा कि इससे पहले ईरान परमाणु हथियार बना पाता यह हमला जरूरी था।

Advertisement

इस्राइल के हमले के बाद ईरान ने भी शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर आसमान में विस्फोट हुए। शनिवार सुबह यरुशलम के ऊपर आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें फिर सुनाई दीं जो इस बात का संकेत देती हैं कि ईरान ने फिर से हमला किया है।

हमलों के बीच इस्राइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में जाने का आग्रह किया है। ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले ईरानी वेबसाइट ‘नूर न्यूज' ने कहा कि नए हमले शुरू किए गए हैं। तेल अवीव में ‘एसोसिएटेड प्रेस' के पत्रकारों ने कम से कम दो ईरानी मिसाइलों को जमीन पर गिरते देखा।

ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। इस्राइल की अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने कहा कि प्रक्षेपास्त्र के एक इमारत से टकराने के कारण ये लोग घायल हुए।

इस बीच, शनिवार आधी रात के बाद मध्य तेहरान में विस्फोटों और ईरानी हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा लक्ष्यों पर की गई गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम' ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी है, साथ ही ‘एक्स' पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को एक संदेश में कहा, ‘‘ हम उन्हें इस अपराध के बाद बच कर नहीं निकलने देंगे।''

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि इस्राइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए। इस्राइली स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा कि तेल अवीव में बमबारी में 34 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी हवाई रक्षा प्रणाली ईरान की ओर से इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है।

इस्राइल की सेना ने कहा कि करीब 100 ठिकानों पर शुरुआती हमले में करीब 200 विमान शामिल थे। इस्राइल ने जिन स्थानों पर हमला किया उनमें नतांज में ईरान का मुख्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र शामिल है। एक खबर के अनुसार इस्राइल ने तेहरान से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित फोर्डो में एक अन्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र पर भी हमला किया है।

Advertisement
×