Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel–Hezbollah conflict इजराइल ने बेरूत पर किया हवाई हमला, हिजबुल्ला के शीर्ष नेता नबील कौक की मौत

Israel–Hezbollah conflict से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के आसार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

यरूशलम, 30 सितंबर (एजेंसी)

Israel–Hezbollah conflict इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला के 'सेंट्रल काउंसिल' के उप प्रमुख नबील कौक मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इजराइली सेना ने सोमवार सुबह मध्य बेरूत को निशाना बनाया। लगभग एक साल से जारी इस संघर्ष में यह पहला मौका है जब इजराइल ने मध्य बेरूत पर हमला किया है।

Advertisement

इससे पहले, इजराइल ने सप्ताहांत में लेबनान पर कई हवाई हमले किए थे, जिनमें हिजबुल्ला के प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारे गए थे। कौक की मौत की पुष्टि हिजबुल्ला ने स्वयं की है। वह एक सप्ताह के अंदर इजराइली हमलों में मारे गए संगठन के सातवें शीर्ष नेता हैं।

यह घटनाक्रम पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने का संकेत दे रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन हमलों से क्षेत्र में स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और संघर्ष और भड़क सकता है।

Advertisement
×