मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel Hamas War: ट्रंप का दावा, इस्राइल ने गाजा में 60 दिन के संघर्षविराम की शर्तों पर सहमति जताई

वाशिंगटन, 2 जुलाई (एपी) Israel Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल गाजा में 60 दिन के संघर्षविराम की शर्तों पर सहमत हो गया है और उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह इस...
Advertisement

वाशिंगटन, 2 जुलाई (एपी)

Israel Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल गाजा में 60 दिन के संघर्षविराम की शर्तों पर सहमत हो गया है और उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह इस समझौते को स्वीकार करे, अन्यथा हालात और बिगड़ेंगे।

Advertisement

ट्रंप ने इसकी घोषणा तब की है जब वह सोमवार को ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप इस्राइल की सरकार और हमास पर संघर्ष विराम करने, बंधकों की रिहाई के लिए समझौता करने और गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे प्रतिनिधियों ने आज इस्राइल के अधिकारियों के साथ गाजा के मुद्दे पर लंबी और सार्थक बातचीत की। इस्राइल 60 दिन के संघर्षविराम की जरूरी शर्तों पर सहमत हो गया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध को खत्म करने की कोशिश करेंगे।''

उन्होंने कहा कि अंतिम प्रस्ताव कतर और मिस्र रखेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि पश्चिम एशिया के हितों को ध्यान में रखते हुए हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, अन्यथा हालात सिर्फ और खराब ही होंगे।''

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi Newsisrael gaza stripIsrael Hamas wartrump ceasefireWorld newsइस्राइल गाजा पट्टीइस्राइल-हमास युद्धट्रंप संघर्ष विरामडोनाल्ड ट्रंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार