Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Israel Hamas ceasefire: इस्राइल व हमास दूसरी बार कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के लिए तैयार

Israel Hamas ceasefire: शनिवार को 200 कैदियों के बदले में चार बंधकों को रिहा किया जा सकता है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हमास आतंकवादियों द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 के घातक हमले के बाद से गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को युद्धविराम और हमास के बीच बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के समझौते के तहत रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के सदस्यों को सौंपने से पहले फिलिस्तीनी इकट्ठा हुए। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बालाह (गाजा पट्टी), 25 जनवरी (एपी)

Israel Hamas ceasefire: गाजा पट्टी में पिछले सप्ताहांत से प्रभावी हुए संघर्ष विराम के तहत इस्राइल और हमास शनिवार को दूसरी बार फलस्तीनी कैदियों और बंधकों की अदला-बदली कर सकते हैं।

Advertisement

इस संघर्ष विराम का उद्देश्य इस्राइल और चरमपंथी समूह के बीच शुरू हुए अब तक के सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है।

नाजुक प्रकृति का यह समझौता अब तक कायम है जिससे हवाई हमले रुक गए हैं और छोटे तटीय क्षेत्र में निर्बाध तरीके से सहायता पहुंच रही है।

पिछले रविवार को संघर्ष विराम प्रभावी होने के पहले दिन 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में तीन बंधकों को रिहा किया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को 200 कैदियों के बदले में चार बंधकों को रिहा किया जा सकता है।

जिन कैदियों को रिहा किया जा सकता है उनमें 120 ऐसे हैं, जो इस्राइलियों पर घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

Advertisement
×